सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर-10 स्थित प्राथमिक विद्यालय बघला के पास सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से एक लाख 90 हजार रुपये लिए. पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश कुमार एसबीआई से रुपये निकालकर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में लाल रंग की अपाची बाइक से आए दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि वह रुपये निकालकर वे महेशुआ चौक स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था. इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय बघला के समीप बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. बैग में एक लाख 90 हजार रुपये थे. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसएचओ संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ की.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सिवान में पान थूकने पर मिली मौत की सजा, घर में घुसकर सिरफिरे युवक ने मारी गोली


बता दें कि कई बार स्थानीय पुलिस द्वारा थाना परिसर में सीएसपी संचालकों की बैठक में यह कहा गया है कि मोटी रकम की निकासी व जमा करते वक्त स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि साथ में पुलिस सुरक्षा दी जाए लेकिन अभी भी सीएसपी संचालक ऐसा नहीं कर रहे हैं. इधर मौके पर मौजूद पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश के एक साथी ने कहा कि इससे पहले दो बार स्थानीय पुलिस द्वारा एक सिपाही भेजा गया था लेकिन गंतव्य तक पहुंचाने के बाद उसने 50 रुपये मांग दिए थे इस वजह से आज पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इस मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. सीएसपी संचालक द्वारा बताई गई घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.



यह भी पढ़ें- Gandhi Maidan Bomb Blast case: बम ब्लास्ट मामले में आज 9 कैदियों को होगी सजा, नरेंद्र मोदी की सभा में हुआ था धमाका