सुपौल: जिले के निर्मली अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की पिटाई (Supaul News) कर दी. डाक्टर को चैंबर से खींच कर एम्बुलेंस में बैठा लिया और सुपौल सदर अस्पताल आने के क्रम में पूरे रास्ते भर पिटाई की, जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर नरेश कुमार ने भाग कर अपनी जान बचाई. डाक्टर ने सुरक्षा की मांग की है. इसके बाद ही ड्यूटी पर लौटने की बात कही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई.


मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट


दरअसल, निर्मली के परिकोंच के रहने वाले जामुन प्रसाद यादव को सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया. निर्मली अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नरेश कुमार ने मरीज का इलाज शुरू किया, लेकिन मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद डाक्टर ने रेफर करते हुए मरीज को सदर अस्पताल सुपौल ले जाने को कहा. इससे गुस्साये परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर को चैंबर से खींच कर पीटते हुए एम्बुलेंस में बैठा लिया और सुपौल सदर अस्पताल पीटते हुए लेकर चले गए.


सदर अस्पताल में मरीज की हो गई मौत


इस मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मरीज की हालत काफी खराब थी. इस वजह से रास्ते में भपटियाही के नजदीक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टर ने ये भी बताया कि सुपौल आने के क्रम में पूरे रास्ते में उसकी पिटाई की गई. जब वह सुपौल सदर अस्पताल पहुंचा तो एम्बुलेंस से भागकर अपनी जान बचाई. इधर मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में भी मौत की पुष्टि होने के बाद जमकर हंगामा किया. फिलहाल पीड़ित डॉक्टर काफी डरा सहमा हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी निर्मली थाना को मिलते ही निर्मली थाना के एसआई राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी पता कर रहे हैं. इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: Watch: संयोग या प्रयोग! विपक्षी बैठक से CM नीतीश की तस्वीर क्रॉप कर क्या संकेत दे रही बीजेपी? यहां समझें पूरी खबर