सुपौल: बिहार के सुपौल में बीते बुधवार (24 मई) की देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सदर अस्पताल परिसर से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बाइक से चल रही पैंथर पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को शहर के महावीर चौक स्थित सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर से किसी अपराध का प्लान बनाने के दौरान गिरफ्तार किया है.


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर अपनी बाइक लगाकर किसी बड़े अपराध की साजिश रच रहे थे. सभी आपस में बहुत देर से बात कर इधर-उधर देख रहे थे. इसी दौरान शहर में गश्त कर रहे पैंथर जवान को इसकी भनक लग गई. जैसे ही पुलिस मुख्य द्वार पर पहुंची तो दो बदमाश मोके से फरार हो गए जबकि दो को दबोच लिया गया. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा मामला दर्ज किया जा रहा है.


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना


इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि दो लुटेरे हथियार के साथ सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान पहुंचे तो देखा कि दो युवक सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बाइक लगाकर खड़े थे. पुलिस ने दोनों की तलाशी लेनी चाही तो वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान एक के पास देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में एक ने अपना नाम रंजन कुमार साहनी (21 वर्षीय) बताया जो कर्णपुर वार्ड 10 का रहने वाला है. दूसरे ने अपना नाम दीपक कुमार (22 वर्षीय) बताया. ये कर्णपुर वार्ड 11 का रहने वाला है.


खंगाले जा रहे हैं आपराधिक इतिहास


एसडीपीओ ने कहा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोनों गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा.


यह भी पढ़ें- Buxar Murder: बक्सर में भाई ने मारी बहन को गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, एसपी ने कहा- जमीन विवाद में हुई हत्या