सुपौल: सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक विचाराधीन कैदी मौका देखकर फरार हो गया. सदर अस्पताल के बाथरूम की खिड़की का ग्रिल तोड़ा और भागने से पहले ऐसा उपाय किया कि उसकी सुरक्षा में लगे जवानों को पता भी नहीं चला और वह फरार भी हो गया. भागने या ग्रिल तोड़ने के बारे में पता भी नहीं चला. घटना गुरुवार शाम की है. अब पुलिस जांच में जुटी है.


सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार एक शख्स ने गुरुवार की देर शाम जेल में छाती दर्द की शिकायत की. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के बाद कैदी को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. देर रात विचाराधीन कैदी बाथरूम गया और बाथरूम करने के बहाने अंदर नल चला दिया ताकि ग्रिल को जब काटे तो आवाज बाहर न जाए. वह अपने प्लान में कामयाब हो गया और फरार हो गया.


यह भी पढ़ें- बिहारः गोपालगंज में RJD नेता को गोलियों से भूना, देर रात दिया घटना को अंजाम, निजी तौर पर भी जानते थे तेजस्वी यादव 


बाइक चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार


विचाराधीन कैदी मोहम्मद हजरत छातापुर थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी के मामले में अप्रैल 2022 से जेल में बंद था. इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद गार्ड ने बताया कि तीन गार्ड की ड्यूटी अस्पताल में है. एक गार्ड छूटी पर था और दो गार्ड बाहर में तैनात थे. बाथरूम के अंदर से नल चलने की आवाज में ग्रिल काटने की आवाज सुनाई नहीं दी जिसके कारण यह घटना घटी.


कैदी के फरार होने के मामले में त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि पिछले महीने बाइक चोरी के आरोप में मोहम्मद हजरत को छातापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Arrah News: भोजपुर में नाबालिग से चार लोगों ने किया रेप, गमछा बांधकर झाड़ी में ले गए, फिर की दरिंदगी, तीन गिरफ्तार