Supaul News: सुपौल में पूर्व मुखिया के घर डकैती, 20-25 की संख्या में आए थे लुटेरे, मारपीट भी की, सात लोग घायल
Robbery in Former Mukhiya's House: सुपौल के बसंतपुर प्रखंड की बसंतपुर पंचायत की घटना है. महिला और बच्चे सहित सात लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार किया जा रहा है.
![Supaul News: सुपौल में पूर्व मुखिया के घर डकैती, 20-25 की संख्या में आए थे लुटेरे, मारपीट भी की, सात लोग घायल Supaul News: Robbery in former Mukhiya house in Supaul also assaulted during Loot Many People Injured ann Supaul News: सुपौल में पूर्व मुखिया के घर डकैती, 20-25 की संख्या में आए थे लुटेरे, मारपीट भी की, सात लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/1ae31594d6ac0e56409ac59d9c7394441659076454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बसंतपुर प्रखंड की बसंतपुर पंचायत की पूर्व मुखिया चांदनी देवी के घर गुरुवार की देर रात भीषण डकैती हुई. 20 से 25 की संख्या में आए डकैतों ने पहले घर के दरवाजे पर लगे लोहे का गेट तोड़ा, फिर दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई और बम भी फोड़े. इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं के गहने लूटे और घर के लोगों के साथ मारपीट कर भाग गए. महिला और बच्चे सहित सात लोग घायल हुए हैं जिनका वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पीड़ित परिवार के सदस्य अजय कुमार ने बताया कि रात लगभग 11.45 बजे की घटना है. 20-25 की संख्या में अज्ञात अपराधी आए. पहले दरवाजे का गेट तोड़ा और फिर दरवाजे पर पिताजी को कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया. बारिश भी हो रही थी. इस दौरान हमारे घर के आसपास रह रहे परिजनों के गेट को भी अपराधियों ने बंद कर दिया था. घर में घुसकर मारपीट की. फायरिंग भी की.
यह भी पढ़ें- International Tiger Day: पटना जू में आए नए मेहमानों का आज नामकरण, जानिए बिहार में कितनी हुई बाघों की संख्या
जेवर छीना, महिलाओं के साथ भी मारपीट
अजय कुमार ने बताया कि जर्दा के आकार के डब्बे में बनाए गए बम को भी फोड़ा. इस क्रम में घर की महिलाओं के जो जेवर पहने थे उस डकैतों ने लूट लिया. घर के लोगों ने जब विरोध किया तो उनके साथ बुरी तरीके से मारपीट करने लगे. महिला और बच्चे सहित सात लोग घायल हुए हैं. इस दौरान घर के लोगों ने डकैतों पर ईंट भी चलाई.
इधर, घटना सूचना मिलते ही भीमनगर ओपी अध्यक्ष अमरनाथ कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया. पुलिस के आने के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Akshara Singh Marriage: अक्षरा सिंह ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- होने वाले पति में चाहिए ये गुण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)