सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस (Bihar Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार (Supaul News) किया है. बदमाशों के पास से हथियार का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से सात मस्कट गन, एक कट्टा, 25 जिंदा कारतूस, 3 बाइक और 5460 रुपये नगद बरामद किया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया है.


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना


त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नंबर नौ निवासी उपेंद्र सरदार झोपड़ी में संयुक्त छापेमारी की गई. इस छापेमारी में अपराध करने की योजना बनाते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसमें बलवंत सरदार, शम्भू साह, सुशील कुमार, दिनेश राज उर्फ दानिश कुमार, गौतम कुमार और रोहित कुमार की गिरफ्तारी हुई है.


कई हथियार सहित बाइक जब्त


आगे एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के क्रम में बदमाशों के पास से 315 बोर का सात मस्कट गन, कट्टा सहित कुल 8 अवैध हथियार बरामद किया गया. इसके साथ ही  315 बोर का 22 जिंदा गोली और 12 बोर का तीन जिंदा कारतूस कुल 25 कारतूस, छह मोबाइल फोन, सीम और तीन बाइक भी जब्त किया गया है.


चोरी का सामान बरामद 


वहीं, एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शम्भु साह, बलवंत सरदार और सुशील कुमार पर पूर्व में अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है, जिसमें इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर कुमारखण्ड भतनी ओपी जिला मधेपुरा के भतनी बाजार स्थित दुकान से चोरी का सामान बरामद हुआ है. साथ ही सुनील कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढें: Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें