सुपौल: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत में प्रवेश के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान चौकस हो गए हैं. एसएसबी ने मंगलवार (3 अक्टूबर की शाम शैलेशपुर बीओपी से दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से छह लाख भारतीय रुपये मिले हैं. दोनों व्यक्ति नेपाल के मूल निवासी हैं. एसएसबी 45 में बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने इस मामले की जानकारी दी है.
एसएसबी के जवान करते हैं पूछताछ और चेकिंग
कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि सुपौल जिले के शैलेशपुर बीओपी इंडो-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 206/1 के पास के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ जाने का पारंपरिक मार्ग है. सीमा पार करने वाले लोगों के लिए यहां दैनिक ड्यूटी पर तैनात एसएसबी की ओर से पूछताछ एवं चेकिंग की जाती है जिसके बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जाती है. इसी दौरान सहायक उप निरीक्षक सतवीर सिंह के नेतृत्व में तैनात बल कर्मियों ने दो व्यक्तियों से पूछताछ और तलाशी ली. इस दौरान दो नेपाली नागरिकों के पास से छह लाख भारतीय रुपये बरामद किए गए.
सीमा शुल्क विभाग को सौंपे गए दोनों
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान नेपाल देश के झापा जिले के दमक निवासी 46 वर्षीय अशोक साहा और 22 वर्षीय सूरज साहा के रूप में पहचान हुई है. भारतीय मुद्रा में 500 के 1,128 नोट कुल 5 लाख 64 हजार रुपये मिले हैं. वहीं 200 के 33 नोट यानी कुल 66 सौ रुपये मिले हैं. इसके अलावा 100 के 283 नोट यानी कुल 28 हजार 300 रुपये मिले हैं. 50 के 22 नोट यानी कुल 11 सौ मिले हैं. इस तरह कुल छह लाख रुपये बरामद हुए हैं. एसएसबी ने कागजी कार्रवाई के बाद दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क विभाग सौंप दिया है.
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत में एंट्री करने के बाद इंडो-नेपाल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसएसबी के जवान दैनिक ड्यूटी के दौरान लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं. इस तरह की कोई घटना न हो उसके लिए जवान मुस्तैद हैं. बता दें कि इंडो नेपाल सीमा पार तस्करी होती रहती है जिसके लिए 24 घंटे एसएसबी के जवान हमेशा अलर्ट रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Road Accident: गया से पिंडदान कर लौट रहे थे तीर्थयात्री, कैमूर में ट्रक से टकराई बस, एक महिला की मौत, 9 घायल