Bihar News: सुपौल में चोरी करने में असफल होने पर चोरों ने बैंक को किया आग के हवाले, अधिकांश सामान खाक
Supaul News: मामला सदर थाना क्षेत्र का है. बैंक में आग लगने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने बैंक को आग के हवाले कर दिया. चोरी की नियत से बैंक में चोरी करने गए चोरों ने चोरी में असफल होने पर बैंक को ही आग (Supaul News) के हवाले कर दिया. इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को तब लगी जब लोगों ने सुबह बैंक से धुंआ उठते देखा. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के हरदी का है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. बैंक में अभी नुकसान का सही आंकड़ा पता नहीं चल सका है. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक में रात को चोरों ने चोरी की नियत से बैंक का ताला काटकर बैंक के अंदर घुस गए, जिसके बाद चोरों ने लॉकर को खोलने की कोशिश की, लेकिन लॉकर नहीं खुला. इसके बाद चोरों ने बैंक में आग लगा दी और वहां से निकल गए. सुबह जब आसपास के लोग जागे तो देखा कि बैंक जल रहा है. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक का तब तक अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था.
जांच के बाद क्षति का नुकसान पता चल पाएगा- बैंक प्रबंधक
घटना की सूचना मिलने के बाद सुपौल के एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. खास बात यह भी है कि बैंक से कुछ ही दूरी पर हरदी का पुलिस कैंप भी है. इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना होना, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, मौके पर मौजूद बैंक प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल कैश की चोरी या क्षति नहीं लग रहा है. लॉकर अभी सब खुले नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बैंक का काफी सामान जल चुका है. जांच अभी चल रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कुछ नुकसान हुआ है? कितनी की क्षति हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार: एनसीपी-शिवसेना की तरह जेडीयू में भी टूट संभव है? दावे और आंकड़ों को समझिए