Supaul News: कोसी नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, पूजा-पाठ में व्यस्त थीं महिलाएं तभी नहाने चले आए दोनों, मचा कोहराम
सदर थाना क्षेत्र की बसबिट्टी पंचायत के भुराही वार्ड नंबर-11 की घटना है. मरने वालों में करण कुमार (12 वर्ष) और दूसरा आशीष कुमार (10 वर्ष) है. करण मां-बाप का इकलौता पुत्र था.
सुपौलः कोसी नदी में रविवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. सदर थाना क्षेत्र की बसबिट्टी पंचायत के भुराही वार्ड नंबर-11 की घटना है. महिलाओं ने रविवार का व्रत किया था और वे कोसी नदी में स्नान करने गईं. इसके बाद महिलाएं पूजा-पाठ में व्यस्त हो गईं. इसी दौरान दो बच्चे कोसी नदी में नहाने के लिए उतर गए जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई. पूजा-पाठ का माहौल गम में बदल गया.
स्थानीय तैराकों ने शव को निकाला
दरअसल, पूजा-पाठ खत्म होने के बाद महिलाएं अपने बच्चों को खोजने लगीं. काफी खोजबीन के बाद भी दो बच्चों का कहीं पता नहीं चल रहा था. इसके बाद महिलाओं ने शोर मचाया जिसके बाद काफी संख्या में लोग वहां जुट गए. इसके बाद स्थानीय तैराकों ने काफी खोजबीन की जिसके बाद दोनों बच्चों के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: समन भेजकर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से पूछताछ कर सकती है ED, मिले हैं अहम सबूत
मरने वालों में करण कुमार (12 वर्ष) और दूसरा आशीष कुमार (10 वर्ष) है. करण मां-बाप का इकलौता पुत्र था. अपने बच्चों की आयु के लिए रविवार का व्रत कर रही महिलाओं पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण ने अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी. उन्होंने स्थानीय कर्मचारी स्यामल किशोर सिंह को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा.
सदर थानाध्यक्ष मनोज महतो ने बताया कि बसबिट्टी के भुराही वार्ड नं-11 में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने की सूचना मिली. इसके बाद सदर थाना पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बाइक के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी लूटा