सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना इलाके में गुरुवार को मिरचैया नदी में दो लड़कियों की डूबने से मौत (Supaul News) हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही इलाके सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पांव फिसलने से दोनों डूब गईं. इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल पर लोगों की जुटी भीड़
घटना को लेकर मृतका की मां ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव में ही मिरचैया नदी किनारे घास काटने के लिए गई हुई थी. इस दौरान दोनों नदी के किनारे पांव फिसलने से दोनों डूबने लगी. ग्रामीणों द्वारा जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि 5-6 की संख्यां में लड़की घास काटने गई थी. इस दौरान सभी बगल में मौजूद मिरचैया नदी में नहाने चली गई. इसी दौरान दो किशोरी गहरे पानी मे चली गई. इसके बाद अन्य लड़कियों द्वारा शोर मचाया गया. जब तक ग्रामीण पहुंचे और दोनों किशोरी को निकाला, तब तक दोनों की मौत हो गई.
मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी
मृतका प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना पंचायत के भरतपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव की 17 वर्षीय बेटी ममता कुमारी है, जबकि दूसरी की पहचान सुरेंद्र यादव की 12 वर्षीय मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है. मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवार वालों के घर में मातम छा गया है. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: CM नीतीश की नाराजगी की बात पर तेजस्वी का दो टूक, 'जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर...'