सुपौल: बिहार के सुपौल में पड़ोसियों ने पीट-पीटकर एक शख्स को मार डाला. घटना जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 5 की है. मंगलवार की सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ था. झगड़े के बाद पत्नी घर से निकलकर पड़ोसी के यहां चली गई. इस दौरान दूसरे पड़ोसियों से पति मोहम्मद की बहस हो गई. इस पर पांच लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. घटना को लेकर पांच लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम की पत्नी मोमिना खातून से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान मोहम्मद सद्दाम ने अपनी पत्नी को दो-चार थप्पड़ भी लगाया. पत्नी गुस्से में आ गई और वह पड़ोस में रहने वाले परवेज भाट के यहां चली गई. दूसरे पड़ोसी वकील भाट, मुख्तार भाट पति-पत्नी के विवाद को देख रहे थे. इस पर मोहम्मद सद्दाम उनसे उलझ गया. इस दौरान पड़ोसियों से मारपीट में जख्मी मोहम्मद सद्दाम की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- RCP Singh Comment: नीतीश खेल रहे अंतिम ओवर... आरसीपी सिंह का CM पर हमला, शिवानंद के बयान किया समर्थन


मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं


इस पूरे मामले में मोहम्मद सद्दाम के पिता ईद मोहम्मद ने पड़ोस में रहने वाले वकील भाट, मुख्तार भाट, मजीर भाट, रुबीना खातून और अफसाना खातून पर बेटे को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बीरपुर थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मारपीट में 20 साल के शख्स की मौत हुई है. मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह कृष्ण तो नीतीश बने अर्जुन, अभिमन्यु बनकर उपेंद्र कुशवाहा तोड़ेंगे चक्रव्यूह! तैयार हुआ 2024 का 'प्लान'