सुपौलजिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 में पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में गए एक युवक ने रविवार की दोपहर खुद को गोली मार ली. इस घटना में उसकी मौत भी हो गई. युवक राघोपुर निवासी स्व. लाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सिंह है. मौत के बाद घर में परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार उनका बेटा नीतीश बीते छह महीने से डिप्रेशन में चल रहा था.


घटना के संबंध में परिजनों ने ही कहा कि नीतीश पढ़ाई करता था लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी. इसके कारण वह डिप्रेशन में चला गया था. उसके कारण घर के लोग भी परेशान रहते थे. कई बार डॉक्टर से तो कई बार मन की संतुष्टि के लिए झाड़-फूंक भी कराया गया. बताया कि गोली मारने से पहले सुबह नीतीश ने गुस्सा में आकर घर में लगे ग्रिल में सिर पटक लिया था जिससे वह जख्मी हो गया था. मरहम पट्टी कराने के बाद घर के लोग दुर्गा मंदिर चले गए, इसी दौरान नीतीश ने खुद को गोली मार ली.


गोली की आवाज सुनकर दौड़े थे लोग


गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े साथ ही मंदिर गए नीतीश के परिजन को सूचना दी गई. उसके बाद नीतीश को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही नीतीश की मौत हो गई.


राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश छह महीने से मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज चल रहा था. अचानक रविवार को उसने आत्महत्या कर ली. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर किस स्थिति में नीतीश ने आत्महत्या की और उसके पास हथियार कहां से आया.



यह भी पढ़ें- 


Patna News: तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सुलह कराने के लिए पटना पहुंचीं राबड़ी देवी! JDU और BJP पर बोला हमला


Cyber Crime: ना कॉल आया, ना पासवर्ड बताया, फिर भी हो गई ऑनलाइन खरीदारी, गोपालगंज में 62 लोगों के साथ ठगी