सुपौलबिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में इसको लेकर अब जिला स्तर पर जोरशोर से तैयारी हो रही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 11 चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है. हालांकि पहले चरण में सुपौल में मतदान नहीं है. बुधवार को सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.


दूसरा चरण जिले के लिए होगा पहला चरण


डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि सुपौल में कुल 174 पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित हैं. मुखिया के 174, पंचायत समिति सदस्य 244, जिला परिषद के 25, ग्राम पंचायत के सदस्यों के 2427, ग्राम कचहरी सरपंच के 174 और पंच के 2427 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए जिले में 10 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसके अनुसार दूसरा चरण ही जिले के लिए पहला चरण होगा. क्योंकि पहले चरण में जिले की किसी पंचायत में चुनाव नहीं है.


पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी 174 पंचायत में 2506 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर 13,98,548 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 07 लाख 26 हजार 447 पुरुष, 6 लाख 72 हजार 73 महिला और 28 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. प्रतापगंज प्रखंड में 129, छातापुर में 330, पिपरा में 225, त्रिवेणीगंज में 323, सरायगढ़ भपटियाही में 161, राघोपुर में 237, बसंतपुर में 209, किशनपुर में 218, निर्मली में 101, मरौना में 180 और सुपौल में 393 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से होगा चुनाव


जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन तैयार है. जिला स्तर पर 16 अलग-अलग कोषांग का गठन हुआ है. इसी तरह अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी कोषांगों का गठन किया गया है. मतदान के दौरान प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के लिए प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति होगी.


वहीं, एसपी मनोज कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन सजग है. चुनाव के मद्देनजर अभी तक धारा 107 के तहत 971 लोगों पर कार्रवाई की गई है. सीसीए 12 के तहत दो और सीसीए 3 के तहत पंचायत के 65 लोगों का प्रस्ताव भेजा गया है. पुलिस ने चार हथियार और दो गोली बरामद की है. वहीं, 12 कैदियों को जेल बदर और एक के विरुद्ध जमानत रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ‘एक्शन’ में मंत्री प्रमोद कुमार, कहा- सासामुसा चीनी मिल को नीलाम करें, गन्ना किसानों को दें उनका पैसा'


Bihar Crime: गोपालगंज में शिक्षक की पत्नी की गला रेतकर हत्या, दम तोड़ने से पहले बताया अपराधी का नाम