सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना वीरपुर इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड से 13 किलोमीटर स्पर के पास संध्या लगभग 7:30 बजे की है, जहां दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ट्रक के ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक खलासी भी घायल है. वहीं, दूसरा घटना के बाद फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बम की तरह आवाज हुआ, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा. वहीं, लोग भयभीत हो गए. घटना में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर की लाश ट्रक में फंसी है, जिसको निकलने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. घटना के बाद आस पास के थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक बॉडर सड़क के रास्ते भीमनगर के तरफ जा रहा था. वहीं, दूसरा भीमनगर से सरायगढ़ की तरफ आ रहा था. दोनों ट्रकों का रफ्तार इतना तेज था कि दोनों ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और आपस में टकरा गए. घटना के बाद बीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक की टक्कर कैसे हुई ये जांच का विषय है. खबर लिखे जाने तक दोनों ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें -