सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर वार्ड नंबर-02 में सोमवार की अहले सुबह गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गया. इस दौरान घर में सो रही महिला और उसके तीन बच्चे दब गए. हादसे में दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गई जबकि मां और एक तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मरने वाले दोनों भाई बहन थे. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.


बच्चों के साथ पलंग पर सोई थी रंजना


घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय निवासी अनिल राम की 25 वर्षीय पत्नी रंजना देवी अपने तीन बच्चों के साथ घर में पलंग पर सोई हुई थी. सुबह करीब चार बजे के करीब तेज रफ्तार एक गिट्टी लदा हुआ ट्रक घर पर ही पलट गया. इसके चलते रंजना और उसके तीन बच्चे ट्रक के नीचे दब गए. इस घटना में पांच साल के बेटे श्रवण और सात साल की बेटी सरस्वती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में रंजना और उसके एक तीन साल के बेटे लक्ष्मण कुमार को गंभीर रूप से चोट आई है.


यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: जीतन राम मांझी को नहीं भाया बीजेपी का 'मिशन हनुमान चालीसा', कहा- भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र


दोनों बच्चों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा


घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- 'बैलेंसिंग का काम पूरा नहीं हुआ इसलिए सुल्तानगंज में गिरा पुल का स्ट्रक्चर', चिराग ने पूछा- ये बिहार में ही क्यों होता है?