(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Supaul Road Accident: सुपौल में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो लोग जख्मी, घटना के बाद मातम
Supaul Road Accident: सुपौल के लक्ष्मीनिया गांव निवासी इंदल राय और उनके पुत्र संतोष राय की मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना एनएच-57 पर झाझा गांव के पास की है.
सुपौल: जिले के किशनपुर थाना (Kishanpur Police Station) क्षेत्र के एनएच 57 पर झाझा गांव (Jhajha Village) के नजदीक मंगलवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया.
किशनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के वार्ड नंबर-5 निवासी इंदल राय अपने पुत्र संतोष राय और एक अन्य शख्स के साथ सिमराही बाजार मवेशी खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 57 झाझा गांव के पास बाइक मोड़ने के दौरान दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 45 वर्षीय इंदल राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 24 वर्षीय पुत्र संतोष राय की मौत सदर अस्पताल में हो गई. वहीं, तारानंद राय का इलाज जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
इसके अलावा दूसरी बाइक पर सवार नदी थाना क्षेत्र के बेला सरोजा गांव के निवासी शिक्षक बेचू प्रसाद साह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है. वे मिडिल स्कूल कमलदह जा रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए.
मृतक के घर में मचा कोहराम
घटना जानकारी मिलते ही भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक इंदल राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया जहां डॉ. शाहनवाज आलम ने तीनों घायलों का इलाज किया. इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल मिडिल स्कूल कमलदाहा के शिक्षक बेचू प्रसाद साह को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. तारानंद राय और संतोष राय को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया जहां संतोष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, तारानंद राय को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
दो बाइक की हुई टक्कर
भपटियाही थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि झाझा कटिंग के नजदीक दो बाइक की टक्कर हो गई है, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे के बाद सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से भपटियाही अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. एक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- 'मैं इतना बड़ा बेवकूफ हूं कि 6 महीने में 5 जिला ही चल पाया', राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर PK का तंज