Bihar News: सुपौल में बस और पिकअप की भीषण टक्कर, 12 से ज्यादा हुए घायल, मौके पर एक की मौत
Supaul News: सुपौल में हुए सड़क हादसे में अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि सूचना पर पहुंची किसनपुर व निर्मली थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सुपौल: जिले के कोसी टॉल प्लाजा के पास शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें 4 घायलों को एनएचएआई के एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का सुपौल जिले के ही अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं.
मौके पर किसनपुर व निर्मली थाने की पुलिस जांच में जुटी
निर्मली एसडीएच में इलाजरत घायलों में सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित चौहट्टा गांव निवासी चंदन कुमार, सोनू कुमार, मनोज कामत व अरुण कुमार शामिल है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस शव को जब्त में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान होने के बाद और परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा. हालांकि सूचना पर पहुंची किसनपुर व निर्मली थाने की पुलिस जांच व अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पिकअप वैन की टक्कर में ऑटो क्षतिग्रस्त
वहीं, बस और पिकअप वैन की टक्कर की चपेट में एक ऑटो भी आ गया. घटना में बस और पिकअप के अलावे ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद से घटनास्थल पर काफी देर तक भीड़ जुटी रही. इस बीच एनएचएआई के क्रेन से फोरलेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया. पुलिस सड़कों पर लगी भीड़ को हटाया. इसके बाद आवागमन ठीक से शुरु हो सका. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Chetan Anand: RJD के विधायकों में टूट की वजह चेतन आनंद ने '3PA' को बताया, नाम लेकर लगाया गंभीर आरोप