सुपौलजिले के करजाइन बाजार स्थित एक कपड़ा व्यवसायी हीरा दास के यहां मंगलवार की रात अपराधियों ने डकैती की. इस दौरान लाखों रुपये के जेवरात और नकद लेकर लुटेरे फरार हो गए. देर रात घर में घुसे दस से अधिक बदमाशों ने इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. गृह स्वामी और घर के लोगों की ओर से विरोध पर हथियार के बट से मारकर उन्हें जख्मी भी कर दिया गया.


घटना के संबंध में व्यवसायी हीरा लाल दास की पत्नी तारा देवी ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक दर्जन से ऊपर डकैत घर के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसे. इसके बाद सभी महिलाओं ने जो गहने पहने थे वो लूटने लगे. इसके अलावा घर में रखे जेवरात सहित नकद रुपये भी ले निकाल लिए. इस दौरान जब उनके पति ने विरोध किया तो मारपीट कर सिर फोड़ दिया. 


यह भी पढ़ें- Arrah Road Accident: बारात से लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को वाहन ने रौंदा, पटना ले जाने के दौरान एक युवक की मौत


इलाज के लिए व्यवसायी को भेजा गया डीएमसीएच


इधर, जख्मी गृह स्वामी हीरा लाल दास को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच (दरभंगा) रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद करजाइन थाना की पुलिस और बीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्र दल बल के साथ पहुंचे. पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ भी की. 


बीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि कितने की लूट हुई है इसकी जांच की जाएगी. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, बीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना सहित आसपास के थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बहुत दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया गया. 10 किलोमीटर दूर जाकर एक मोबाइल बरामद हुआ है. सबकी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में अब भूमिहार की राजनीति! तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की BJP, संजय जायसवाल ने कही ये बात