सुपौलः बिहार के सुपौल में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से रुपये निकासी कर घर लौट रही महिला से दिनदहाड़े दो लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. बुधवार के दिन के करीब 1:30 बजे के आसपास की घटना है. पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा राघोपुर पथ में कमलपुर पुल के समीप बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. महिला बैंक से पैसे निकाल कर अपने भाई के साथ लौट रही थी.


छिनतई की घटना के बाद पीड़ित महिला चंद्रिका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की पिपरा शाखा से रुपया निकासी कर घर महिला अपने भाई के साथ पिपरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर जा रही थी. दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरे थैले को छीन लिया और राघोपुर की तरफ दोनों भाग गए.


यह भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव लगा रहे बिहार पुलिस का चक्कर, सुशांत सिंह राजपूत की दिलाई याद, जानें क्या है पूरा मामला


छिनतई के बाद बाइक को दे दिया धक्का


चंद्रिका देवी मकरोए की जबकि उसका भाई जोगानंद मंडल बिशनपुर का रहने वाला है. चंद्रिका देवी ने बताया कि वो और उसके भाई ने बैंक से दो लाख रुपये निकाले. दोनों ने एक-एक लाख अलग-अलग निकाले थे. बैंक से पैसा लेने के बाद उसे थैला में रखकर बाइक से दोनों घर लौट रहे थे. इस दौरान कमलपुर पुल के नीचे पीछे से बाइक सवार अपराधी आए और हाथ से थैला छीन लिया. इसके बाद उनकी बाइक को धक्का दे दिया जिससे दोनों गिर गए. 


इस मामले में सुपौल डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. कितने रुपये की छिनतई हुई है वो अभी पता नहीं चला है. जांच की जा रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- Banka Iron Bridge Stolen: रोहतास के बाद अब बांका में 'गायब' हुआ पुल, गैस कटर से 70 फीसद पार्ट्स उड़ा ले गए चोर