सुपौल: 18 से 19 दिसम्बर तक आयोजित ओपन बिहार राज्य जुनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुपौल की टीम ने अपना जलवा दिखाया है. टीम ने टूर्नामेंट में कुल छह ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस संबंध में जिला कोच तरुण कुमार झा ने बताया कि जिला की कुल 23 सदस्यीय टीम ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 06 मेडल जीते हैैं.


उन्होंने बताया कि अंडर 14 वर्ष की आयु में 60 मीटर की रेस में रिया कुमारी ने गोल्ड जीता, अंडर 16 वर्ष आयु वर्ग में पूजा कुमारी ने 800 मीटर में ब्रॉन्ज़ मेडल व गोला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं इसी आयु वर्ग में निशा कुमारी ने लम्बी कूद में गोल्ड और निशा ठाकुर ने 2000 मीटर में ब्रॉन्ज़ मेडल लिया. फारुख आलम ने अंडर 18 वर्ग में लंबी कूद में ब्रॉन्ज मेडल हासिल की.


तरुण कुमार झा ने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद सुपौल जिला एथलेटिक्स टीम ने अपनी ज़िले का नाम रौशन करते हुए 03 गोल्ड और 03ब्रॉन्ज मेडल जीता. पिछले वर्ष 2019 में भी सुपौल को कुल 04 मेडल मिला था. बता दें कि टूर्नामेंट में टीम के साथ जिला कोच और टीम मैनेजर विकाश कुमार और नवनीत कुमार मुज़फ़्फ़रपुर में मौजूद थे.