Anand Kumar: पूरे देश में दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बवाल मचा हुआ है. छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद पटना प्रशासन की नींद खुली और राजधानी के कोचिंग संस्थानों की जांच की. गाइडलाइन पालने नहीं करने पर कोचिंग संस्थानों को प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है. वहीं, इस कार्रवाई पर 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को कहा कि अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि अगले 10-15 सालों में ऑफलाइन कोचिंग संस्थान 90 प्रतिशत बंद हो जाएंगे. ऑनलाइन पढ़ाई में किए गए प्रयोगों की संख्या अभी तक सिर्फ एक प्रतिशत है.


आगे उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए 99 प्रतिशत काम अभी बाकी है. शिक्षकों की अगर एक समर्पित टीम ऑनलाइन क्लास विकसित करती है, तो छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार से अपील करता हूं कि वह एक टीम बनाए और ऑनलाइन मोड में यूपीएससी की कोचिंग शुरू करे.


दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले आनंद कुमार 


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर आनंद कुमार ने कहा कि यह जरूरी है कि छात्रों की मांगें पूरी की जाएं. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. कोचिंग संस्थानों को जान गंवाने वाले छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा देनी चाहिए. राज्य सरकार, केंद्र सरकार, आस-पास के कोचिंग संस्थान मिलकर मृतकों के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दें.






 आनंद कुमार को मिली बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि


बता दें कि ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार को 2024 के लिए ‘कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत’ नियुक्त किया गया है. ‘सुपर 30’ के संस्थापक के तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस संबंध में एक समझौते पर कोरिया पर्यटन संगठन (KTO) के भारत और दक्षेस देशों के क्षेत्रीय निदेशक म्योंग किल यूं और आनंद कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए.


ये भी पढे़ं: Bihar News: जयपुर में हुआ बेसमेंट हादसा, पानी भर जाने से तीन की मौत, बिहार के रहने वाले दो शामिल