पटनाः यूपी में चुनाव को बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन नहीं हो सका है. यही वजह है कि अब यूपी चुनाव (UP Election 2022) में जेडीयू अकेले मैदान में है. दोनों पार्टियों के बीच आखिर गठबंधन क्यों नहीं हुआ इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) दिल्ली से लेकर पटना तक ठीकरा पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) पर फोड़ते रहे. इस पूरे मामले के बाद आरसीपी सिंह का पहली बार रिएक्शन सामने आया है. एबीपी न्यूज के सीनियर न्यूज एडिटर प्रकाश कुमार ने उनसे बातचीत की है.  


दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत


केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि लोग मनोरंजन करते हैं उन्हें करने दीजिए. बिहार की जनता ने 2020 में 2025 तक उन्हें काम करने के लिए अवसर दिया है. साथी ही एनडीए (NDA) ने बिहार के लिए काम करने का संकल्प लिया है. उनको काम करने के लिए बैठाया गया है तो वो काम करेंगे. बीच में किसी को दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत है?


यह भी पढ़ें- Patna News: फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ा दिए होश, CISF के जवानों ने जाने से रोका


ईमानदारी से करता हूं काम


बेवजह बयानबाजी और कुछ भी कहने वालों को लेकर आरसीपी सिंह ने करारा जवाब दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि जो हमारे शुभचिंतक हैं, जो सपोर्टर हैं उनको क्या लगेगा? जिन्हें भजन, कीर्तन और कव्वाली करना है वो करते रहें. उन्हें (आरसीपी सिंह) जो काम दिया जाता है वो उसे बहुत ही ईमानदारी से करते हैं.


जेडीयू ने स्टार प्रचारक में क्यों नहीं रखा?


जेडीयू में जो कुछ हो रहा है उसे कैसे देखते हैं, इसपर आरसीपी सिंह ने कहा कि देखिए हम तो ना कुछ बोलते हैं ना बोलेंगे. इस दौरान फिर उन्होंने दोहराया कि 2025 तक का संकल्प है और वो अपना काम करेंगे. वहीं यूपी में हो रहे चुनाव को लेकर कि आपको जेडीयू की ओर से स्टार प्रचारक में क्यों नहीं रखा गया? इसपर जवाब दिया कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है उसमें से आप कितनों को जानते हैं? ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें. एक अंतिम सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे? इसपर आरसीपी सिंह ने कहा कि वो क्यों इस्तीफा देंगे? कहां जाएंगे?


यह भी पढ़ें- 'सेहत' के लिए... RRB 'हानिकारक' है! सरकारी तंत्र ने कुरेदा जख्म तो 'दर्द' से छटपटाया बिहार का यह छात्र, किताबों पर निकाला गुस्सा