पटना: बचपन की दोस्त रेचल गोडिन्हो (Rachel Godinho) के साथ दिल्ली में शादी करने के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मिलने के लिए रोजाना पार्टी समर्थक और नेता राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. इधर, समर्थकों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल के साथ घर से बाहर निकले और उनसे मुलाकात की. इस दौरान रेचल ने बड़ों के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया. 


नवविवाहित जोड़े को दी शुभकामनाएं


बता दें कि बिहार के वैशाली सहित कई जिलों से आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता तेजस्वी से मिलने पहुंचे थे. तेजस्वी और रेचल से मिलकर लोग काफी खुश दिखे और नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई और शुभकामनाएं दीं. तेजस्वी के समर्थक बुके लेकर राबड़ी आवास पर पहुंचे थे. अपने नेता से मिलकर और उनके व्यवहार को देखकर लोग काफी खुश हुए.



Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो


तेजस्वी से मिलने आए लोगों ने कहा कि दोनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अलग धर्म की होते हुए भी नहीं लगा कि रेचल अलग धर्म और समुदाय की हैं. रेचल के बाहर आने पर सभी समर्थक खुश दिखें. रेचल का व्यवहार सबको अच्छा लगा. बता दें कि कल शादी की बधाई देने के लिए किन्नरों की टोली राबड़ी आवास पहुंची थी. हालांकि, घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें आवास में प्रवेश मिला था.


कल किन्नरों की टोली पहुंची थी आवास


इधर, आवास के अंजर जाने के बाद किन्नरों ने पूरा माहौल बना दिया था. ढोलक बजाकर और लोकगीत गाकर किन्नरों ने काफी देर तक डांस किया. उन्होंने तेजस्वी यादव और नई बहू रेचल अका राजश्री को आशीर्वाद दिया और गोद भरने का रस्म किया. इसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर तोहफा लेकर बाहर आ गए. बाहर आने के बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो बस उन्होंने इतना ही कहा कि खुश होकर जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


In Pics: परिवार को एक डोर में बांध रहीं रेचल, दूर-दूर रहने वाले तेज प्रताप पटना आते ही पहुंचे घर, मामा-मामी भी थे साथ


Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती