Anand Mohan News: आनंद मोहन की रिहाई पर SC से बिहार सरकार को नोटिस जारी, भड़के ललन सिंह ने दिया ये जवाब
Supreme Court Notice to Bihar Government: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने याचिका लगाई थी. इसी पर कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है.
![Anand Mohan News: आनंद मोहन की रिहाई पर SC से बिहार सरकार को नोटिस जारी, भड़के ललन सिंह ने दिया ये जवाब Supreme Court Notice to Bihar Government on Anand Mohan Release JDU Lalan Singh Gave Reaction ann Anand Mohan News: आनंद मोहन की रिहाई पर SC से बिहार सरकार को नोटिस जारी, भड़के ललन सिंह ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/0e4b88e0c112b488fd8883eb34e488b01682405928159340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका पर सोमवार (8 मई) को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार (Bihar Government) को इस मामले में नोटिस जारी किया है. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने याचिका लगाई थी. अब इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) का बयान आया है.
ललन सिंह से आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर बिहार सरकार को नोटिस जारी करने पर सवाल किया गया तो वे भड़क गए. ललन सिंह ने कहा कि जिन्हें नोटिस जारी किया गया है उनसे जाकर पूछिए. आगे ललन सिंह ने नीतीश कुमार के ओडिशा और मुंबई दौरे पर मीडिया से कहा कि इस बात की जानकारी आपको मिलेगी और इसका अंतिम परिणाम भी होगा. मुहिम तेज होगी. महाराष्ट्र भी जाएंगे हर जगह जा रहे हैं.
'13 तारीख को परिणाम में चल जाएगा पता'
ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो उनके खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ वो एजेंसी को इस्तेमाल करते रहेंगे. एजेंसी इस्तेमाल करते रहें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जनता उसका जवाब देगी. 13 तारीख को कर्नाटक के चुनाव में पता चल जाएगा जनता ने कहां वोट दिया है.
मणिपुर को लेकर सरकार पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा- "मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री कर्नाटक में उन्माद फैलाने में लगे हैं. भाजपा के भ्रष्टाचार की जो चर्चा हर गली गली में हो रही है उसको दबाने के लिए पूरा धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. मणिपुर जल रहा है, देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कर्नाटक में चुनाव में व्यस्त हैं."
बिहार में कानून का राज: ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को कुछ पता नहीं है. देश के गृह राज्य मंत्री को भी कोई जानकारी नहीं है. बिहार में जो लोग भी धार्मिक उन्माद फैलाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी को धार्मिक उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नीतीश कुमार की सरकार है. कानून का राज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- YouTuber Manish Kashyap: याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, मनीष कश्यप को लगा बड़ा झटका, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)