Bihar: पिछड़ा आयोग के डेडिकेटेड कमीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक! सुशील मोदी बोले- फिर CM नीतीश का चेहरा उजागर
Bihar Nagar Nikay Chunav: बिहार में नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने अति पिछड़ा आयोग का गठन किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है.
![Bihar: पिछड़ा आयोग के डेडिकेटेड कमीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक! सुशील मोदी बोले- फिर CM नीतीश का चेहरा उजागर Supreme Court Stay Order on Backward Class Commission Made For Bihar Nagar Nikay Chunav After Patna High Court Decison Bihar: पिछड़ा आयोग के डेडिकेटेड कमीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक! सुशील मोदी बोले- फिर CM नीतीश का चेहरा उजागर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/504cf8820f1dcceae023d70d18305d541669781731230576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अति पिछड़ा आयोग के लिए डेडिकेटेड कमीशन बनाया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद तुरंत कमेटी का गठन हुआ था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है जिसकी प्रति बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने शेयर की है. 28 नवंबर को कोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी किया है. सुशील मोदी ने इसके आधार पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर फिर हमला बोला. बिहार में नगर निकाय चुनाव को स्थगित करने के बाद बिहार सरकार ने हाई कोर्ट का रुख किया था. वहां कोर्ट के आदेश के बाद 18 अक्टूबर को राज्य की सरकार ने पिछड़ा आयोग के लिए कमीशन का गठन किया था. इसकी रिपोर्ट सौंपने के बाद ही चुनाव कराए जाने की उम्मीद थी.
मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना
सुशील मोदी ने ट्वीट में नीतीश कुमार का पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर होने की बात कही है. कोर्ट के ऑर्डर की रिपोर्ट शेयर करते हुए मोदी ने लिखा कि "सुप्रीम कोर्ट ने अति पिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड कमीशन पर रोक लगा दी है. बीजेपी पहले से कह रही थी नया कमीशन बनाइए, लेकिन नीतीश कुमार अपनी ज़िद पर अड़े रहे. बिहार में फिर एक बार नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर हो गया है".
सुप्रीम कोर्ट ने अति पिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड कमीशन पर रोक लगा दी है ।बीजेपी पहले से कह रही थी नया कमीशन बनाइए परंतु नीतीश कुमार अपनी ज़िद पर अड़े रहे।फिर एक बार नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर हो गया ।@ZeeBiharNews @News18Bihar @ANI pic.twitter.com/TMh96HngtN
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 30, 2022
बता दें कि नीतीश सरकार ने 18 अक्टूबर को अति पिछड़ा आयोग का गठन किया था. इसके अध्यक्ष नवीन कुमार को बनाया गया था. कहा गया कि आयोग जब रिपोर्ट सौंपेगी तो ही बिहार में निकाय चुनाव के लिए रास्ता साफ हो सकेगा. बीजेपी लगातार इसे लेकर और चुनाव स्थगित होने का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ती रही है. अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाने पर आ गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)