Lok Sabha Elections 2024: नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम पर मंत्री सुरेंद्र राम बोले- 'सब लोग एकजुट हो रहे हैं, बीजेपी को उखाड़...'
Bihar News: केंद्र की राजनीति को लेकर सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वहीं, सीएम की इस मुहिम को लेकर मंत्री सुरेंद्र राम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता को लेकर दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली में उन्होंने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी. इसको लेकर इन दिनों नीतीश कुमार काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, इस मुलाकात को लेकर श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) ने मंगलवार को कहा कि सब लोग जुट रहे हैं. 2024 में बीजेपी (BJP) को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. वहीं, कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ही कांग्रेस (Congress) है. आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी में सब लोग हैं. बीजेपी का पतन शुरू हो गया है.
मल्लिकार्जुन खरगे से की थी मुलाकात
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. नीतीश कुमार लगातार देश में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस बैठक में विपक्षी दलों की एक साथ बैठक पर भी चर्चा हुई. संभावना जताई जा रही है कि जल्द विपक्षी दलों की बैठक होगी.
विपक्षी एकजुटता के लिए कर रहे हैं प्रयास
नीतीश कुमार ने गत 12 अप्रैल को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा की थी. गत शनिवार को कर्नाटक में सिद्धरमैया और उनकी सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से खरगे और नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास के तहत नीतीश कुमार कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात