Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कह गए बहुत कुछ
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा इन दिनों बिहार की राजनीति में खूब हो रही है. वहीं, शुक्रवार को मंत्री डॉ. सुरेंद्र यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा.
![Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कह गए बहुत कुछ Surendra Yadav controversial statement regarding Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham and PM Narendra Modi ann Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कह गए बहुत कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/76fe86eb059892adadd3ff4b789ff6f81683300062444624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: जिले फतेहपुर प्रखंड के गुरपा में शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (Dr. Surendra Prasad Yadav) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए सहकारिता मंत्री ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा बेटी और बहनों को भूत के नाम पर नचाते हैं और वहां महिलाओं का कपड़ा खुल जाता है, जो लोग बागेश्वर बाबा का समर्थन कर रहे हैं उनकी मां और बहन खुद दरबार में क्यों नहीं जाती हैं? बागेश्वर बाबा के दरबार में जो महिलाएं सुनने जाती हैं वहां कपड़ा खुल जाता है.
'नरेंद्र मोदी के पास अब भगवान राम नहीं हैं'
डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास अब भगवान राम नहीं हैं क्योंकि उनकी स्थापना तो अयोध्या में हो गई है. अब हनुमान को लाए हैं और उसी की सभी जगह खुद चर्चा करा रहे हैं. बागेश्वर बाबा के राज आ रहा है. वहीं, आगे उन्होंने चुनाव के समय में हाफ पैंट वाली किसी मैडम की कहानी सुनाने लगे, लेकिन हाफ पैंट वाली मैडम कौन है? यह नहीं बताया. कहा कि चुनाव के समय में दिल्ली से हाफ पैंट वाली मैडम आएगी और सब लड़का उसके पीछे पीछे जाने लगता है. इस दौरान उन्होंने जातीय गणना अनिवार्य बताया. कहा कि उसी के आधार पर आरक्षण और अधिकार मिलता.
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में बवाल
बता दें कि 13 से लेकर 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कथा होनी है. तैयारी शुरू हो चुकी है. आयोजक की ओर से इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है कि क्या क्या सुविधाएं रहेंगी. 12 मई को ही बागेश्वर सरकार पटना आ जाएंगे. यह अभी तक तय है. वहीं दूसरी ओर बिहार में बाबा के आगमन से पहले ही सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ आरजेडी के कई नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फुल सपोर्ट में बीजेपी आ गई है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम कार्यक्रम का विरोध करने वालों को गिरिराज सिंह ने बताया तारकासुर, तैयारियों का लिया जायजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)