Watch: आरजेडी से मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल, अग्निवीरों को लेकर दिया विवादित बयान
Agniveer Sena : शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद आरजेडी के एक और नेता ने विवादित बयान दिया है. आरजेडी से मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्निवीर को लेकर बयान दिया है.
![Watch: आरजेडी से मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल, अग्निवीरों को लेकर दिया विवादित बयान Surendra Yadav from RJD gave controversial statement regarding Agniveer Sena Watch: आरजेडी से मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल, अग्निवीरों को लेकर दिया विवादित बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/7d609511b4fef8eeb187c6d1b61178921677159566209624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में आरजेडी के नेता इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) के बाद अब सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले साढ़े आठ साल बाद भारत की सेना (Indian Army) हिजड़ों की फौज हो जाएगी. पुराने सेना रिटायर्ड हो जाएंगे. इसके बाद साढ़े चार साल वाले अग्निवीर सेना (Agniveer) की तो ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हो पाएगी. इनके शादी के लिए आए कुटुंब रिटायर्ड फौजी जानकर लौट जाएंगे. इनकी शादी भी नहीं होगी.
अग्निवीर योजना पूरी तरह से गलत है- मंत्री सुरेंद्र यादव
सुरेंद्र यादव ने कहा कि अग्निवीरों के लिए साढ़े चार साल बाद क्या व्यवस्था की जाएगी? इस बात को प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूं. हमारी भारतीय सेना ताकतवर मानी जाती है. पूरी दुनिया की सेना भारतीय सेना से लड़ना नहीं चाहती है लेकिन अग्निवीर योजना के तहत जब सेना में नौकरी दी जाएगी तो किस प्रकार की सेना की बहाली होगी? साढ़े चार साल में कौन सा सेना बनेगा. अग्निवीर योजना बिल्कुल पूरी तरह से गलत है, जो भी इस प्रस्ताव को लाया है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
सुरेंद्र यादव पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं
वहीं, इससे पहले भी मंत्री सुरेंद्र यादव विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी सरकार सेना पर हमले करवाती है और इस बार ऐसा लगता है कि बीजेपी किसी देश पर हमला करेगी. बता दें कि भारतीय सेना में युवाओं को शामिल करने के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है. यह एक सरकारी स्कीम है, जिसके तहत आवेदकों को अग्निवीर पद के लिए भर्ती किया जाएगा. इस योजना के तहत एयरफोर्स और इंडियन नेवी में भी भर्ती की जाएगी. इनकी भर्ती चार साल के लिए होगी और 4 साल बाद 75 फीसदी युवाओं को घर भेज दिया जाएगा और सिर्फ 25 फीसदी युवाओं को ही स्थायी भर्ती दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने वाली बात पर बोले RJD एमएलसी, 'डील तो BJP के नेता पाकिस्तान जाकर करते', बिरयानी खाकर आते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)