पटना: सरकार को चूना लगाकर अपनी संपत्ति बनाने वाले सरकारी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शनिवार को निगरानी की टीम ने मसौढ़ी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारी के पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-7 स्थित आवास में छापेमारी में लगभग 60 लाख रुपए नकद मिले हैं. जबकि लगभग डेढ़ किलो सोने-चांदी के गहने मिले हैं. इसके अतिरिक्त एफडी से संबंधित 12 के आसपास दस्तावेज और चांदी के तीन ईंट भी बरामद किए गए हैं.


काली कमाई को देख भौच्चका रह गए अधिकारी


बता दें कि निगरानी विभाग के अधिकारी भ्रष्ट इंजीनियर की काली कमाई को देख भौच्चका रह गए. सोने-चांदी के गहने और ईंट देख वे सकते में आए गए. जानकारी अनुसार इंजीनियर ने पोस्ट ऑफिस में एक करोड़ का फिक्स डिपोजिट भी कर रखा है, जिसके कागजात भी बरामद हुए हैं. अब सभी सामानों की लिस्ट तैयार की जा रही है. निगरानी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर आज सुबह ही छापेमारी की गई है.


Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास


छापेमारी के दौरान रोने लगा इंजीनियर


अधिकारियों की मानें तो छापेमारी के दौरान जब अभियंता की काली कमाई का सामने आने लगी तब वो छापेमारी कर रहे अधिकारियों के सामने रोने लगा. खबर लिखे जाने तक निगरानी की टीम उनके घर पर मौजूद थी. कैश और सोने-चांदी के गहने के अलावा पांच महंगी गाड़ियां व चार मंजिला मकान बोने की भी बात सामने आई है. इंजीनियर ने इस मकान का अपनी संपत्ति के विवरण में उल्लेख नहीं किया था. छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम रेड कर रही है.


यह भी पढ़ें -


FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला


Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे