Vigilance Raid in Patna: बालू माफियाओं के 'जैक' रहे SDPO के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर विभाग के पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा अधिकारी के दो ठिकनों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान लाखों की संपत्ति के मिलले की संभावना है.
पटना: बिहार में बालू माफिया रोजाना सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. वहीं, कई बार इस कार्य में पुलिस की संलिप्तता भी सामने आ आती है. ऐसे में प्रशासन बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने के साथ-साथ अवैध काम में सहयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन में माफियाओं का साथ देने के आरोप में रोहतास के तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संजय कुमार के कई पटना और बक्सर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की.
न्यायालय के आदेश के बाद छापेमारी
दरअसल विभाग को अधिकारी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में सूचना भी प्राप्त हुई थी. ऐसे में मामले का सत्यापन करते हुए उनके खिलाफ अप्रत्यानुपातिक धनार्जन (Disproportionate Assests) के आरोप में आर्थिक अपराध थाना में सुसंगत धाराों के तहत कांड दर्ज कर आवास पर छापेमारी शुरू की गई.
अधिकारी के दो ठिकानों पर छापेमारी
न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा अधिकारी के बक्सर जिले के मुरार थाना के बसंतपुर चौगाई गांव स्थित पैतृक आवास और सूर्यविहार कॉलोनी-1, आशियाना नगर, थाना- राजीवनगर, मौजा- खाजपुरा, जिला-पटना स्थित आवास में तलाशी ली जा रही है. छापेमारी के दौरान लाखों की संपत्ति के मिलले की संभावना है. विभागीय अपडेट प्रतीक्षित है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: लालू यादव आज शाम आएंगे पटना, RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल