समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन सरकारी अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आ रहा है. ताजा मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर का है. यहां एक बार फिर से निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला पदाधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा. टीम ने महिला अधिकारी के गुरु सह सरायरंजन के आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया है. एक साथ दो-दो अधिकारी के गिरफ्तारी की सूचना पर अधिकारियों और कर्मियों में खलबली मच गई.


उक्त कार्रवाई मंगलवार की दोपहर निगरानी विभाग की टीम ने उस समय की, जब सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में खानपुर प्रखंड की आपूर्ति पदाधिकारी प्रिया सत्संगी पीड़ित से 50 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी. पूरी कार्रवाई निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई है. घूसखोर महिला आपूर्ति पदाधिकारी के पकड़े जाने की खबर शहर तथा आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई. इसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. वहीं, निगरानी की इस कार्रवाई के बाद से ही अनुमंडल कार्यालय सहित जिले के तमाम सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है.


ये भी पढ़ें- Nawada News: डायन का आरोप लगा देवर ने भाभी पर किया छुरा से हमला, लहूलुहान महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज


रिश्वत लेते पकड़ा और पटना के लिए निकल गई टीम


इधर, गिरफ्तार महिला आपूर्ति पदाधिकारी को निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल यह बात सामने नहीं आई है कि आपूर्ति पदाधिकारी किस मामले में रिश्वत की मांग कर रही थी. निगरानी टीम में मौजूद महिला पदाधिकारी भी पटना से आई थी, जिसने आपूर्ति पदाधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा और गाड़ी में बैठाकर पटना की ओर निकल गई. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.


सत्यापन में कांड सही पाए जाने के बाद हुई गिरफ्तारी


इस संबंध में निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि बीते 12 मई को खानपुर प्रखंड के डीलर ह्री प्रसाद राय द्वारा निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी. कहना था कि सप्लाय इंस्पेक्टर प्रिया सत्संगी खाद्यान्न के नाम पर घुस मांग रही है. उनका कहना था कि अक्टूबर 21 से अप्रैल 22 तक का प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना अंतर्गत 30 रुपए प्रति क्विंटल और जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत एनएफएसए के तहत 50 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर रिश्वत मांगी जा रही थी. लगभग 60 हजार रुपए देने की बात हुई, जिसके बाद 50 हजार रुपए पर फाइनल हुआ था. निगरानी के सत्यापन में कांड सही पाया गया. इसी कड़ी में आज इनकी गिरफ्तारी हुई है.


महिला अधिकारी का गुरु है सप्लाय इंस्पेक्टर राजीव कुमार


डीएसपी ने बताया कि चार बजे एसडीओ के यहां मीटिंग थी जिसमें जिला के सभी सप्लाय अफसर पहुंचे हुए थे. तीन-चार सप्लाय अफसर वहां पर मौजूद थे. इसने डीलर से रुपए लेकर सरायरंजन के सप्लाय इंस्पेक्टर राजीव कुमार को रखने के लिए दे दिया. चर्चा है कि उनका यही गुरु है. दोनों की गिरफ्तारी हुई है.


ये भी पढ़ें- Madhubani News: बेखौफ शराब तस्कर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कहा- चौकीदार को पैसा देते है तो डर किस बात का?