Solar Eclipse 2022: कोलकाता समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा. पटना में सूर्य ग्रहण की अवधि में ही सूर्यास्त हो जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में आज शाम 4:42 मिनट से सूर्य ग्रहण लगेगा जिसकी अवधि 40 मिनट होते हुए 5:22 मिनट पर समाप्त होगी. पटना में सूर्यास्त का समय 5:15 मिनट है. इस कारण पटना में 33 मिनट सूर्य ग्रहण दिखेगा और सूर्य ग्रहण काल में ही सूर्यास्त हो जाएगा. मौसम विज्ञान और ज्योतिष विज्ञान दोनों बताते हैं कि आज का सूर्य ग्रहण खंडग्रास होगा जो आधे से भी कम सूर्य ग्रहण दिखेगा.
12 घंटे पहले लग चुका है सूर्य ग्रहण का सूतक
ज्योतिष विद्या के अनुसार सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक लगता है जो आज सुबह 4:42 बजे से शुरू हो चुका है. आज पटना के सूर्योदय का समय 6:23 है. पटना के कटैया घाट राम जानकी मंदिर के पुजारी रामसुंदर शरण कहते हैं कि सूतक लगने के बाद मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए. उस वक्त से मंदिर का पट बंद हो जाता है. प्रतिमा पर कभी भी स्पर्श नहीं करना चाहिए जब तक कि सूर्य ग्रहण पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाए.
हालांकि पुजारी रामसुंदर शरण का कहना है कि ज्योतिष विद्या के अनुसार सूतक लगने के बाद गंगा नदी के किनारे या किसी पवित्र जगह पर बैठकर किसी भी सिद्धि के लिए मंत्र जाप करना बहुत ही लाभकारी है. उस व्यक्ति को हर फल की सिद्धि होती है. इस दौरान जाप और हवन करना उचित माना गया है. मौसम विज्ञानी राजेश कुमार ने बताया कि विज्ञान को सूतक से कोई लेना देना नहीं है. विज्ञान में सूतक का कोई मतलब नहीं है.
अगले महीने में लगेगा चंद्र ग्रहण
बता दें कि आज से पहले 30 अप्रैल 2022 को सूर्य ग्रहण लगा था लेकिन उस वक्त सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखा था. सिर्फ यूरोपीय देशों में सूर्य ग्रहण का असर देखा गया था. अगले महीने आठ नवंबर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण भी लगेगा. उस दिन चंद्रोदय का समय 5:09 है. इसके तीन मिनट बाद 5:12 से चंद्र ग्रहण शुरू होगा. 6:19 पर चंद्रग्रहण पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. इस बीच पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा. इससे पहले चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को लगा था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के लिए ये खास काम करेंगे VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी, दिवाली के दिन खुद ही किया एलान