सहरसा: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ साजिश के तहत पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सुशांत सिंह के चचेरे भाई बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि "यह सारा मामला बहुत पुराना है. फिलहाल रिया चक्रवर्ती और उसके पूरे परिवार के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है."
उन्होंने बताया कि "इस मामले को लेकर बिहार पुलिस के 4 जवान मुम्बई के लिए निकल गए हैं. पुलिस वहां जाकर मामले की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट में जो बात सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी. चाचा जी के तरफ से एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में धोखाधड़ी, सुशांत के अकॉउंट से बहुत सारा पैसा ट्रांसफर करने और ज्वाइंट अकॉउंट बनाकर धोखा देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस जांच करेगी तब सारी बात सामने आएगी."
पहले मामला दर्ज नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि "पहले किसी को जानकारी नहीं थी. मुम्बई पुलिस के जांच के बाद बातें सामने आईं हैं. किसी को जानकारी नहीं थी कि सुशांत सिंह के साथ क्या चल रहा था. उन्होंने ये भी कहा कि "सारे लोग अपने-अपने जगह पर थे, कोई गांव में हैं, तो कोई पटना में रहते हैं, कुछ लोग चंडीगढ़ में रहते हैं, सारे रिलेटिव बाहर रहते हैं. जिनको जो जानकारी मिली है वह उसी हिसाब से काम कर रहे हैं. अब जानकारी हुई कि उसके अकॉउंट से छेड़छाड़ किया गया है और पैसा ट्रांसफर हुआ है, तो कार्रवाई हो रही है."
सीबीआई जांच की मांग उठाने के संबंध में उन्होंने कहा कि "सीबीआई जांच की मांग लगातार की गई है. बिहार सरकार सीबीआई जांच थोड़ी कराएगी, यह काम महाराष्ट्र सरकार का है और हमलोग मांग करते हैं महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच के लिए आदेश जारी करे." उन्होंने कहा कि "ऐसा कोई नियम नहीं है कि हमारी सरकार है तो सीबीआई जांच कराया जाएगा. सीबीआई जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार आदेश देगी तभी जांच किया जाएगा."
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के चाचा प्रोफेसर देवकिशोर सिंह ने कहा कि "जिस समय हमें जानकारी मिली कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है, हमलोगों को पहले विश्वास नहीं हुआ. हमें लगा था साजिश के तहत उसे मार दिया गया है और हमलोगों की आत्मा जो कह रही थी वही बात सामने आ रही है." उन्होंने कहा कि "जितना भी न्यूज हमलोग देख रहे हैं उससे तो यही साबित होता है कि उसकी हत्या कर दी गई है. ऐसे में हमारी और बिहारवासियों की मांग है कि मामले की सीबीआई से जांच हो. सीबीआई जांच से सारी बात स्पष्ट हो जाएगी." उन्होंने यह भी कहा कि "बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और करण जौहर भी मामले में शामिल हैं."