सहरसा: रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार समेत अभिनेता के प्रशंसकों में खुशी की लहर है. एनसीबी की ओर से रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने कहा, " रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी तो होनी ही थी और ये तो सच्चाई के जीत की पहली सीढ़ी है. जांच के क्रम में अभी और भी बातें सामने आएगी."


बूंद-बूंद जहर दे रही थी रिया


उन्होंने कहा, " रिया चक्रवर्ती का पूरा परिवार ड्रग्स कारोबार में संलिप्त था और रिया चक्रवर्ती उल्टा मेरे बच्चे पर ही ड्रग्स लेने का आरोप लगा रही थी. रिया चक्रवर्ती खुद सुशांत सिंह बूंद-बूंद ड्रग्स रूपी जहर देकर उसकी जान मारने में लगी हुई थी."


रिया पूरी तरह से हो गईं हैं एक्सपोज


बता दें कि रिया की गिरफ्तारी को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि सबूत मिलने के बाद ही रिया की गिरफ्तारी हुई है. सुशांत को इंसाफ मिलने की ओर यह पहला कदम है. रिया पूरी तरह एक्सपोज हो गईं हैं कि उनका ड्रग्स माफिया के साथ संपर्क था.


पूछताछ के तीसरे दिन किया गिरफ्तार


मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने गिरफ्तारी से पहले रिया से रविवार और सोमवार को घंटों पूछताछ की थी. पहले दो दिनों तक ड्रग्स लेने से इनकार करने के बाद आज तीसरे दिन रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और मैनेजर सैमुअल मिरांडा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.