पटना: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लगभग ढाई साल हो गए. अब एक बार फिर से इस मामले में नया मोड़ आया है. सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक मेंबर ने सोमवार को दावा किया है कि एक्टर की हत्या हुई थी. जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तो उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे. इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का रिएक्शन आया है. सोमवार की रात कृति ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने स्टाफ की सुरक्षा की बात कही है. इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी टैग किया है.
कृति ने लगाई स्टाफ की सुरक्षा की गुहार
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट में लिखा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि रूप कुमार शाह की सुरक्षा सुनिश्चित हो. सीबीआई ने तो सुशांत के केस पर डेडलाइन भी जारी कर दी थी. कृति ने ये ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को टैग किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्टमार्टम टीम के मेंबर रूपकुमार शाह ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सुशांत की हत्या का दावा किया है. ये वीडियो सोमवार से ही वायरल हो रहा और लोग एक बार फिर से सुशांत केस को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शरीर पर थे चोट के निशान
वीडियो में रूप कुमार सिंह ने कहा कि 'जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तब हमें कूपर अस्पताल में पांच शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक वीआईपी शव था. जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चल कि ये शव सुशांत सिंह राजपूत का था. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे. सुशांत की बॉडी देखने में अलग लग रही थी. हम बॉडी देख कर समझ जाते हैं कि ये हत्या का केस है या सुसाइड का केस. सुशांत के बॉडी पर फ्रैक्चर के निशान थे. मैं अपने सीनियर के पास गया और मैंने कहा कि ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा है. उनके गले पर जो निशान थे वो फंदे वाले तो नहीं लग रहे थे. उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे तड़पने छूटने के बाद मार्क होता है वैसा था.
यह भी पढ़ें- Patna News: सुशांत सिंह राजपूत को अब मिलेगा न्याय! दावा- सुसाइड नहीं, हत्या हुई थी, जानें एक-एक बातें