पटना: एक्टर सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद काफी सवाल उठ रहे थे. ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि बिहार पुलिस की ओर से दायर हलफनामे में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसकी जानकारी दी गई है.


एसएसपी ने बताया, " हलफनामे में यह भी बताया गया है कि किन परिस्थितियों में पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही एफआईआर की पूरी जानकारी दी गई है. वहीं रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर जो आरोप लगाए गए हैं, उससे जुड़ी बातों को रखा गया है." पटना एसएसपी ने कहा, " सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया गया कि राज्य सरकार ने सीबीआई को इस मामले को तफ्तीश करने की सिफारिश की, जिसे सीबीआई ने स्वीकार कर लिया. लिहाजा, यह मामला अब सीबीआई के पास है."


मालूम हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में उनके पिता के.के सिंह ने पटना के राजीवनगर के थाने में दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. उन्होंने रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया था.


इस मामले में पटना से चार पुलिस जवानों की टीम जांच के लिए मुंबई गई थी. सुशान्त सिंह के पिता ने लाचारी जताते हुए कहा था कि वह बीमार रहते हैं इसलिए इस मामले में मुकदमा लड़ने के लिए मुंबई नहीं जा सकते हैं. ऐसे में पटना में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अब इस मामले की जांच सीबीआई ने टेकओवर कर ली है.