सुशांत आत्महत्या मामले की जांच करने पहुंची बिहार पुलिस की टीम का मुम्बई पुलिस नहीं कर रही मदद- सूत्र
अभिनेता के पिता की ओर से पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की टीम जांच के लिए मुम्बई गई है. वहां पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है.
पटना: सुशांत खुदकुशी मामले में अभिनेता के पिता केके सिंह की ओर से रिया चक्रवर्ती, उसके परिजन और कर्मचारियों के खिलाफ पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई गई है. पुलिस एफआईआर में दर्ज बिंदुओं पर जांच कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजन बिहार पुलिस की जांच से संतुष्ट है. बिहार पुलिस की एक तीन सदस्यीय टीम मुम्बई में है और एफआईआर में दर्ज बिंदुओं के आधार पर जांच कर रही है. लेकिन पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि "मुम्बई पुलिस इस पूरे प्रक्रिया में बिहार पुलिस को ठीक तरीके से सहयोग नहीं कर रही है."
बिहार सरकार के पास है अधिकार
इस बीच यह जानकारी मिली है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार अगर चाहें तो बिहार सरकार सुशांत खुदकुशी मामले में सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश कर सकती है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी सूत्र के मुताबिक बिहार में सुशांत की खुदकुशी का पहला एफआईआर दर्ज हुआ है. लिहाजा बिहार सरकार के पास इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए सिफारिश करने का अधिकार है.
रिया की तलाश में बिहार पुलिस
बता दें कि रविवार को सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मुंबई गई हुई है. टीम रिया की तलाश कर रही है. इस बाबत कल टीम रिया के घर जिसका पता उनके पास था वहां पहुंची थी, लेकिन रिया वहां मौजूद नहीं थी. इसके बाद से पुलिस रिया के दूसरे ठिकानों का पता लगा रही है.