पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू और भाभी सह एलजेपी एमएलसी नूतन सिंह ने सोमवार को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, नीरज कुमार बबलू और नूतन सिंह सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच के लिए चिराग पासवान की ओर से की गई पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करने गए थे.
चिराग पासवान का किया धन्यवाद
इस संबंध में बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने कहा, " मेरी पत्नी चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी से विधान पार्षद है और हमलोगों का एक घरेलू संबंध भी रहा है. ऐसे में आना-जाना लगा रहता है."
उन्होंने बताया कि चिराग यहां आए थे तो उनसे मुलाकात करनी थी और उन्हें धन्यवाद देना था. उन्होंने जिस तरह से सुशांत आत्महत्या मामले में आवाज उठाया, आज मामला सीबीआई जांच तक पहुंच गया है. इन्होंने मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री से बात की. इन्हीं सब विषयों को लेकर मुलाकात हुई और बातचीत भी.
सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग
नीरज कुमार बबलू ने कहा, " देश भर में लाखों लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हमलोग कुछ और काम भी कहते हैं, तो लोग कहते हैं कि कुछ और नहीं पहले सीबीआई जांच. इसलिए हमलोग शुरू से सीबीआई जांच के लिए लगे हुए हैं और अब मामला सीबीआई के हाथ में है. लेकिन अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण कुछ लोग लगातार सीबीआई से बचने कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जैसे ही वहां से कुछ पॉजिटिव निर्देश होता है, जांच शुरू हो जाएगी."
उन्होंने कहा, " देश के तमाम कलाकार से लेकर सभी दल भी यही चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो. बस एक दल चाहता है कि सीबीआई जांच न हो. ऐसे में वो किस वजह से जांच नहीं चाहते, यह सभी लोग जानना चाहते हैं. सीबीआई जांच में तमाम बातें सामने आ जाएगी और हमलोग भी चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो और तमाम दोषी को सामने लाया जाए. वहीं कोई निर्दोष नहीं फंसे."
इसे भी देखेंः
Mudde Ki Baat: यूपी में ब्राह्मणों वोट बैंक को लपकने की कोशिश में जुटीं पार्टियां|ABPGanga