सुशासन दिवस: पूरे बिहार में पीएम मोदी के संबोधन का किया जाएगा लाइव प्रसारण, ये है वजह
संजय जायसवाल ने बताया कि 25 दिसंबर यानी सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दोपहर 12 बजे से होने वाले संबोधन को बिहार भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में लाइव दिखाया जाएगा.
पटना: भाजपा के दिवंगत नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) पर इस बार पूरे बिहार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रदेश भाजपा कार्यालय, पटना में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि 25 दिसंबर यानी भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दोपहर 12 बजे से होने वाले संबोधन को बिहार भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में लाइव दिखाया जाएगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ बिहार भाजपा ने तय किया है कि सभी 534 प्रखंड में किसान चौपाल सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा.
अब तक किए गए किसान चौपाल सम्मेलनों की जानकारी देते हुए संजय जायसवाल ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने तीन कृषि कानूनों के समर्थन में अब तक 93 विधानसभाओं में रैली की है और बिहार के किसानों ने इन सुधारों के प्रति अभूतपूर्व समर्थन दिखाया है. विभिन्न सम्मेलनों को मिलाकर करीब 2.5 लाख किसान समर्थन के लिए आगे आए हैं.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद के नरकटियागंज विधायक द्वारा चुनावी घोषणा में आपराधिक रिकॉर्ड छुपाने और गलत चुनावी हलफनामा देने पर चुनाव आयोग जाने की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी ने आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा की है, तो वह क्यूं छिपा रहे हैं? राजद का चाल चरित्र कभी नहीं छिप सकता,भले कितनी भी कोशिश कर लें.
इस मुद्दे पर डॉ. संजय जायसवाल ने कहा इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गाइडलाइन जारी भी है और इसे छिपाकर उन्होंने कोर्ट का भी अवमानना किया है. इसके साथ ही वर्तमान विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय से कार्रवाई करने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें -
राजभवन मार्च के लिए जा रहे जाप कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पप्पू यादव ने कही ये बात बिहार में महागठबंधन की क्यों नहीं बनी सरकार, इसके लिए कौन जिम्मेदार?