(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने की स्वाभिमान की बात, अपील के साथ जगदानंद सिंह को दी सलाह, कहा- ये काम करें
Sushil Modi Statememt on Jagdanand Singh: सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर वीडियो बयान जारी किया है. सुशील मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह को विचार करना चाहिए.
पटना: बिहार में मंत्री पद ग्रहण करने के बाद लगातार विभाग और सरकार के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में बनकर रहने वाले कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) इस्तीफा दे चुके हैं. अब कुमार सर्वजीत को कृषि मंत्री बनाया गया है. इधर, शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे को लेकर जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से अपील करते हुए कहा कि वो भी आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दें.
सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर वीडियो बयान जारी कर कहा कि जगदानंद सिंह में अगर थोड़ा भी स्वाभिमान बचा हो तो उन्हें तुरंत राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस तरह से एक स्वाभिमानी व्यक्ति को अपमानित किया गया. बिना उनकी सहमति के उनके बेटे को बर्खास्त कर दिया गया. उनका इस्तीफा ले लिया गया. जगदानंद सिंह को खुद विचार करना चाहिए कि उन्हें क्या इस पद पर बने रहना चाहिए या नहीं बने रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट, रुपये से भरा बैग ले भागे बदमाश, गोली भी चलाई
जगदा बाबू आपकी उम्र हो गई: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा- "जगदानंद सिंह और सुधाकर सिंह का स्पष्ट मत था कि कृषि रोडमैप फेल कर गया. उनका मानना था कि बाजार समिति कानून को फिर से स्थापित किया जाए. जगदा बाबू आपके मत और नीतीश कुमार के मत में जमीन आसमान का फर्क है. क्या एक म्यान में दो तलवार रह पाएगी? इसलिए मैं तो आपसे यही अपील करूंगा. आपकी उम्र भी हो गई है. आप जो कह रहे थे कि आप किसानों की लड़ाई लड़ेंगे तो आपको मैदान में आना चाहिए. आपको लगता है कि बाजार समिति कानून को फिर से स्थापित किया जाए तो उसकी लड़ाई लड़ें. शायद आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा."
यह भी पढ़ें- VIDEO: प्रशांत किशोर का लालू परिवार पर निशाना, तेजस्वी 9वीं फेल और उपमुख्यमंत्री, आपका बच्चा चपरासी भी बनेगा?