पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के नया टोला से आतंकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार से यह खबर चल ही रही थी कि गुरुवार को इस मामले में एक बयान देकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Manavjit Singh Dhillon) फंस गए. ऐसे फंसे कि बीजेपी एकजुट हो गई है. उनसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है. इधर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी एसएसपी पर हमला बोला है.


दरअसल, गुरुवार को पीसी के दौरान एसएसपी ने पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस से कर दी थी. जुबान फिसली और वो अब फंस गए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआई के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानता पूर्ण है. सुशील कुमार मोदी ने बताया कि पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना SSP ने PFI की ट्रेनिंग को संघ से जोड़ा, कहा- RSS की शाखा की तरह दे रहे थे प्रशिक्षण


बिल्कुल नहीं की जा सकती है तुलना


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देश प्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है. जिस संगठन ने अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे अनेक यशस्वी नेतृत्व देश को दिए, उसकी तुलना आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वालों से बिल्कुल नहीं की जा सकती.


यह भी पढ़ें- Patna SSP Statement: एसएसपी के बचाव में उतरी जीतन राम मांझी की पार्टी, बीजेपी के बयान पर HAM ने कह दी बड़ी बात