पटना: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) 22 जनवरी को पूरी हो गई. सोमवार को उद्घाटन के मौके पर लाखों की संख्या में राम भक्त जुटे थे. मंदिर परिसर में फिल्मी सितारों से लेकर कई बड़े लोग पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. आम श्रद्धालु भी अब दर्शन कर सकेंगे. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने लोगों से अयोध्या जाकर दर्शन करने की अपील की है.


सुशील कुमार मोदी ने सोमवार की शाम बयान जारी करते हुए बिहार के लोगों से अपील की कि वे 500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला के अद्भुत स्वरूप का दर्शन-पूजन करने 23 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या अवश्य जाएं. उन्होंने कहा कि रेलवे ने श्रीराम की शिक्षा भूमि बिहार और मिथिलांचल के विभिन्न स्थानों से अयोध्या पहुंचने के लिए कई आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं. पटना और अयोध्या के बीच एक फरवरी से फ्लाइट शुरू हो रही है.


सुशील मोदी बोले- 'साक्षी बनने का मिला सौभाग्य'


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि विवादित ढांचे और टेंट से निकलकर वास्तुकला के अनूठे मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने की यात्रा भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है. राम-कृपा से हमें इस अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला.


बिहार से 24-25 अति विशिष्ट लोग हुए शामिल


जारी बयान में बताया गया है कि अयोध्या में हुए भव्य कार्यक्रम में बिहार से सुशील कुमार मोदी सहित 24-25 अति विशिष्ट लोग सम्मिलित हुए. इसमें सुशील कुमार मोदी के अलावा सांसद और राम जन्मभूमि विवाद में मंदिर पक्ष के वकील रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप और महावीर मंदिर न्यास के आचार्य किशोर कुणाल भी थे.


यह भी पढ़ें- 'श्रीराम, श्रीकृष्ण हमारे ऐतिहासिक महापुरुष, इतिहास को...', प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले बिहार के राज्यपाल?