पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला किया. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ों को तभी आरक्षण मिला जब सरकार में बीजेपी (BJP) शामिल रही. जब कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) ने आरक्षण दिया था तब जनसंघ सरकार में शामिल था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब-जब आरजेडी के साथ गए तब-तब अतिपिछड़ा वर्ग को सम्मान नहीं मिला.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार भी तभी स्थानीय निकाय में अतिपिछड़ों को आरक्षण दे पाई जब बीजेपी का समर्थन था. मुख्यमंत्री या उनकी पार्टी अकेले श्रेय लेने का दावा नहीं करे. यदि सरकार ने एक साल पहले विशेष आयोग गठित कर दिया होता तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए आरक्षण देकर समय पर निकाय चुनाव कराए जा सकते थे.


यह भी पढ़ें- Exclusive: कार्तिक सिंह फरार लेकिन कर रहे हैं चुनाव प्रचार! अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के साथ तस्वीर आई


गुजरात में भी निकाय चुनाव पर लग जाती रोक


बीजेपी नेता ने कहा कि गुजरात के गांधीनगर में भी निकाय चुनाव पर रोक लग जाती यदि वहां कोई आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट की शरण में चला गया होता. बिहार की तरह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी पहले से आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2021में जब विशेष आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार आरक्षण देने का निर्देश दे दिया, तब इससे पहले की बातें कोई मायने नहीं रखती.


नीतीश के कारण हुई फजीहत: सुशील कुमार मोदी


आगे सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पिछले दिनों पंचायत चुनाव हुए लेकिन उस समय यदि कोई सुप्रीम कोर्ट चला जाता, पंचायत चुनाव भी रुक जाते. बीजेपी चाहती है कि अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर तत्काल निकाय चुनाव कराए जाएं, फिर राहत पाने के लिए सरकार किसी भी कोर्ट में अपील करती रहे. कहा कि नीतीश कुमार की जिद और गलती के कारण निकाय चुनाव में इतनी फजीहत हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जगदानंद सिंह की नाराजगी और CBI चार्जशीट पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना