PFI Ban: पीएफआई के बैन होने पर सुशील मोदी ने देखिए कैसे बिहार सरकार और शिवानंद तिवारी को घेरा, जानें क्या कहा
Reaction on PFI Ban: गृह मंत्रालय की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को पांच साल के लिए बैन करने का आदेश दिया गया है. अब इस पर नेताओं के रिएक्शन भी आने लगे हैं.
पटना: केंद्र सरकार (Central Government) ने देशभर में पीएफआई (PFI) के आतंकी गतिविधियों में लगातार सक्रियता के सबूत मिलने के बाद अब बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार की देर रात नोटिफिकेशन जारी कर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) को पांच साल के लिए बैन करने का आदेश दिया गया है. पीएफआई के खिलाफ देश के कई राज्यों में एनआईए (NIA) ने छापेमारी कर सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. पीएफआई पर इस कार्रवाई के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार और आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) पर हमला बोला है.
सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा- "PFI पर प्रतिबंध का स्वागत करते हैं. महागठबन्धन के नेता शिवानंद तिवारी ने PFI द्वारा पाकिस्तान ज़िंदाबाद नारे का समर्थन किया था. सिद्धारमैया सरकार ने PFI के 1600 लोगों पर 160 FIR वापस लिया था. GOB फुलवारी मामले को NIA को देना का विरोध कर रही थी."
PFI पर प्रतिबंध का स्वागत करते हैं ।महागठबन्धन के नेता शिवानंद तिवारी ने PFI द्वारा पाकिस्तान ज़िंदाबाद नारे का समर्थन किया था ।सिद्धारमैया सरकार ने PFI के १६०० लोगों पर १६० FIR वापस लिया था ।GOB फुलवारी मामले को NIA को देना का विरोध कर रही थी@ANI
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 28, 2022
यह भी पढ़ें- Congress New President: कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? राहुल गांधी के नाम पर जानिए बिहार में क्या चल रहा
शिवानंद तिवारी ने दिया था ये बयान
बता दें कि एक न्यूज एजेंसी को शिवानंद तिवारी ने हाल ही में यह बयान दिया था कि- "पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सिर्फ एक विरोध का हिस्सा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के नारे लगाने वाले पाकिस्तानी बन जाएंगे और पाकिस्तान चले जाएंगे."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- बाय-बाय
वहीं दूसरी ओर पीएफआई के पांच साल के लिए बैन होने पर तमाम अन्य नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन को शेयर करते हुए लिखा, बाय-बाय पीएफआई.
यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह बता रहे एक दूसरे का 'भविष्य', देखिए किसने किसको क्या 'पद' दिया