पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के विक्षुब्ध लोग साफ कह रहे हैं कि उनकी पार्टी ही किसान आंदोलन को हवा दे रही है. राहुल गांधी बताएं कि यूपीए सरकार ने दस साल में किसानों के लिए क्या किया?


'सरकार ने हाल में की गेहूं की रिकॉर्ड खरीद'


सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी या उनके परिवार ने कभी खेत में ट्रैक्टर नहीं चलाया और ना किसानों की समस्या से उनका कोई वास्ता है. पंजाब में कांग्रेस के घर में लगी आग से ध्यान भटकाने के लिए वे ट्रैक्टर से संसद पहुंचने की नौटंकी कर रहे हैं. सरकार ने हाल में गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की और इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए. इसका सबसे ज्यादा फायदा पंजाब-हरियाणा के किसानों को हुआ.


'किसानों के खाते में डाले गए छह हजार रुपये'


असली अन्नदाता कृषि कानून और सरकार की नीतियों से संतुष्ट है, इसलिए किसान के नाम पर हुए आंदोलन और भारत बंद फ्लॉप होते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बजट की राशि दोगुना की, कृषि उपज के समर्थन मूल्य में उत्पादन लागत से डेढ़ गुना तक वृद्धि की और किसान सम्मान निधि से सालाना छह हजार रुपये किसानों के खाते में डालने की शुरुआत की.


केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों से 11 बार वार्ता की. सुप्रीम कोर्ट ने भी विशेषज्ञों की समिति बना कर समाधान करने की पहल की, लेकिन आंदोलनकारियों के अड़ियल और अहंकारी रवैये के कारण गतिरोध बना रहा.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः पानी में मिला मां-बेटे का शव, दोनों के लापता होने के बाद थाने तक को नहीं दी गई थी सूचना


Bihar Crime: भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, शरीर पर मिले जलने के निशान