Sushil Kumar Modi Targeted Lalu Yadav: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) एक बार फिर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी पर बरसे हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को ट्वीट किया और सीधे-सीधे आरजेडी (RJD) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) पर निशाना साधा.


सुशील कुमार मोदी ने कहा- "बिहार विधानसभा सत्र का समापन राष्ट्र गीत वंदे मातरम् से करने की परम्परा है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल राजद के एक विधायक ने शुक्रवार को राष्ट्र गीत के समय खड़े न होकर इसका अपमान किया. पार्टी बताये कि उसने ऐसे विधायक के विरुद्ध क्या कार्रवाई की? क्या राजद राष्ट्र गीत के अपमान को सही मानता है?"


यह भी पढ़ें- In Pics: मिलिए इन 5 महिला IAS-IPS से जो 'लेडी सिंघम' बनकर बिहार में दे रही हैं सेवाएं, इन्हें नहीं जाना तो क्या जाना?


एक और ट्वीट करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दो विधायकों ने विधानसभा के पिछले सत्र में राष्ट्र गीत का अपमान किया था. जब इसी दल के चार विधायक राजद में शामिल हुए, तब बड़ी पार्टी पर छोटी पार्टी से आए लोगों का असर दिखना दुर्भाग्यपूर्ण है.


क्या है पूरा मामला?


बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वंदे मातरम् के लिए सभी विधायक खड़े हुए, लेकिन इस दौरान हुई एक घटना के बाद विवाद हो गया. वंदे मातरम् के दौरान ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम (RJD MLA Saud Alam) खड़े नहीं हुए. सदन में अपनी सीट पर बैठे रह गए थे. इसके बाद उन्होंने यह भी बयान दिया था कि यह हिंदू राष्ट्र नहीं है. इतना कहकर वो तेजी से निकल गए. पत्रकारों के सवाल से बचते दिखे. 


यह भी पढ़ें- Katihar News: कटिहार में पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, मंदिर से सुबह पूजा कर लौट रहे थे दोनों