पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला है. सोमवार (4 सितंबर) को बयान जारी करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सावन में मटन खाने वाले लालू प्रसाद अब सिद्धि विनायक मंदिर (Siddhi Vinayak Temple) जाएं या बाबा हरिहरनाथ (Baba Hariharnath) पर जल चढ़ाएं उन्हें उनके राजनीतिक पापों की सजा अगले चुनाव में मिलेगी. आरजेडी नए संसद भवन का मुंह नहीं देख पाएगा.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 800 साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक तलवार के जोर से और अंग्रेज तोप-तालीम की दोहरी ताकत से नहीं मिटा सके, उसे मिटाने में भ्रष्ट और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तो सदियों से है और रहेगा, लेकिन इसे मिटाने की मंशा रखने वाले दल 2024 के बाद अवश्य मिट्टी में मिल जाएंगे.
बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि गठबंधन में शामिल द्रमुक-नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान के 48 घंटे बाद भी राहुल गांधी, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने इस पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी? उन्होंने कहा कि क्या उदयनिधि के बयान पर बड़े नेताओं की चुप्पी सनातन धर्म को मिटाने के विपक्ष के अघोषित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मौन समर्थन है?
'मोहब्बत की दुकान में केवल नफरत'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उदयनिधि के बाद कर्नाटक के विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे ने भी हिंदू धर्म को निशाना बनाते हुए टिप्पणी की है. ऐसे बयान एक धर्म के विरुद्ध असहिष्णुता और हेट-स्पीच है, इसलिए इस पर न्यायपालिका को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनेऊधारी राहुल गांधी ने जो "मोहब्बत की दुकान" खोली है, उसमें हिंदुओं के लिए केवल नफरत मिलती है.
यह भी पढ़ें- Stalin Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु CM और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर