पटनाः आरजेडी के राज्य सभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह को गुरुवार को दिल्ली से ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद से कई राजनीतिक दल ने नेता आरजेडी पर हमलावर हो गए. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी आरजेडी सुप्रीमो पर तंज कसा.


गुरुवार को सुशील कुमार मोदी ने कहा कि करोड़ों रुपये के रासायनिक उर्वरक घोटाले में राजद के एक राज्य सभा सदस्य की गिरफ्तारी चौंकाने वाली नहीं, बल्कि एक बार फिर यह साबित करने वाली है कि लालू प्रसाद की राजनीति कभी भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, बलात्कारियों और माफियों से मुक्त नहीं हो सकती.






उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को आयातित रासायनिक खाद सस्ती दर पर देने के लिए जो सब्सिडी दी जाती है, उसे बीच में हड़पने के लिए केंद्र की पिछली सरकार के समय से फर्जी कंपनियों के जरिये जो घोटाला चल रहा था, उस के प्रमाण मिलने पर राजद सांसद की गिरफ्तारी हुई.






'किसानों की हैतैषी बनने का दिखावा'


एक दूसरे ट्वीट में राज्य सभा सदस्य ने कहा कि एनडीए सरकार ने पहले कार्यकाल में नीम लेपित यूरिया के जरिये इसकी कालाबाजारी रोकी, जिससे बिना उत्पादन बढ़ाए किसानों को यूरिया की किल्लत से मुक्ति मिली. पिछले महीने मोदी सरकार ने रासायनिक उर्वरक पर सब्सिडी 140 फीसद बढ़ा कर बड़ी राहत दी. दूसरी तरफ जिस राजद के सांसद उर्वरक घोटाले में लिप्त पाए गए, वह पार्टी बिहार में बंद का आह्वान कर किसानों की हितैषी बनने का दिखावा करती रही. गरीब और किसान लालू प्रसाद का असली चेहरा देख रहे हैं.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा पूरा करने के लिए 800 करोड़ के फर्टिलाइजर स्कैम की जांच सीबीआई से कराई और अब ईडी ने जांच को आगे बढ़ाया. कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन जिनकी पोल खुल रही है, वे छाती पीट रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः वैक्सीनेशन के लिए 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानें 24 घंटे में कितने मिले नए संक्रमित


मधुबनीः ‘टीका एक्सप्रेस’ से 15 दिनों में हर वार्डों में दी जाएगी वैक्सीन, देखें कहां-कहां लगेगा कैंप