Bihar Politics: 'CM बोल रहे ताबूत वालों की…', नीतीश कुमार का नाम लेते हुए सुशील कुमार मोदी कह गए बड़ी बात
Sushil Kumar Modi Comment: सुशील कुमार मोदी ने केंद्र के कामों की तारीफ की. कहा कि यह सारे काम अगर नीतीश कुमार को नहीं दिखते हैं तो उनकी आंखों में दोष है.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सोमवार (29 मई) को आरजेडी (RJD) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की आंखों पर अहंकार का इतना मोटा पर्दा पड़ा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के बड़े-बड़े काम भी नहीं दिखते.
सुशील मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
सुशील कुमार मोदी ने अपने बयान में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये खर्च कर पटना के गांधी सेतु को अपग्रेड कराया और नियमित महाजाम से मुक्ति दिलाई. क्या यह कोई काम नहीं है? उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट चालू कराना कोई क्या कोई काम नहीं है? आज उत्तर बिहार के लोग बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंच रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि आजादी के 75वें साल में देश को भव्य संसद भवन मिलना कोई काम नहीं है क्या? कहा कि क्या नीतीश कुमार को बिहार में 54000 करोड़ की लागत से छह लेन सड़कों का निर्माण कार्य भी कोई काम नहीं लगता है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि 150 साल पुराने कोईलवर पुल के समानांतर नया पुल बनवाना कोई काम है या नहीं?
'मुख्यमंत्री की आंखों में दोष'
सुशील मोदी ने कहा कि 8,500 करोड़ रुपये की लागत से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण कर उसे चालू करवा देना भी अगर कोई काम नहीं है, तो दोष मुख्यमंत्री की आंखों में है. मोदी सरकार लुक-ईस्ट पॉलिसी के तहत बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के तेज विकास के लिए जो बड़े-बड़े काम कर रही है, उनसे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर ताबूत वालों की भाषा बोल रहे हैं.