पटना: बिहार के कैबिनेट में जब से सरकार द्वारा नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की बात पर मुहर लगी है तब से ही बीजेपी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. बीजेपी उनके देशाटन पर जाने की बात कर रही. इधर, गुरुवार को सुशील मोदी (Sushil Modi) ने तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने ये जेट विमान तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए खरीदा है क्या? सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी इच्छा तो पूरी नहीं होगी और वो देश भ्रमण करने की सोच रहे हैं.


तेजस्वी को गिफ्ट करेंगे क्या विमान?


सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 250 करोड़ के जेट विमान का उपयोग नहीं हो सकता है. इसके पीछे का कारण है कि बिहार में कुछ ही रणवे है जहां विमान उतर सके. ऐसे में इस जेट का इस्तेमाल किस कार्य के लिए करेंगे. आगे कहा कि साल 2024 में नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है जो कि पूरी तो नहीं होगी. उसी इच्छा के लिए देश घूमने के लिए ये खर्च हो रहा है. कुल मिलाकर सरकारी खर्चे पर मुख्यमंत्री अपना सपना साकार करना चाह रहे हैं. उन्होंने सवाल पूछते हुए यह  भी कहा कि क्या ये  विमान तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने के लिए खरीदा जा रहा है.



विमान खरीदने के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद राजनीतिक हलचल


बता दें कि बिहार सरकार ने जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए कमेटी भी बनाई है जो कि इसपर निर्णय लेंगे. मंगलवार को ही बिहार मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके बाद से ही बीजेपी लगातार हमलावर है. वर्तमान में भी बिहार के पास कई विमान हैं जिसका इस्तेमाल किया जा रहा, लेकिन वो काफी धीमी है. इसलिए बताया जा रहा कि बिहार सरकार नया जेट खरीदना चाहती है.


यह भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: क्या SSC की सभी परीक्षा होगी रद्द? आयोग ने जारी किया नोटिस, छात्रों से मांग रहे इस बात का सबूत